Akhilesh Yadav ने चाचा Shivpal Yadav के सामने कौन सी बड़ी परेशानी खड़ी कर दी?
ABP Ganga | 10 Nov 2022 10:06 PM (IST)
अखिलेश यादव ने मैनपुरी की सीट पर अपने पत्ते खोल दिए हैं... लेकिन चाचा शिवपाल अभी भी मौन हैं... पिछले कई दिनों से मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर उनसे सवाल पूछा जा रहा है... लेकिन हर बार वो इंतजार करने की बात कहकर सवाल को टाल जाते हैं... आज जब सपा की तरफ से डिंपल यादव के नाम का ऐलान हुआ... तो फिर से शिवपाल ने इसी तरह का जवाब दिया... क्या अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के सामने धर्मसंकट पैदा कर दिया है... और क्या चाचा शिवपाल... बहू डिंपल का विरोध नहीं कर पाएंगे...