Agra में Weekend Lockdown की उड़ी धज्जियां, सुनिए Sp City Rohan Botre ने लॉकडाउन पर क्या कहा ?
ABP Ganga | 24 Apr 2021 05:14 PM (IST)
आज से वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) की शुरुआत हो चुकी है. UP के आगरा (Agra) में लगातार आ रहे कोरोना संक्रमण मामलों ने विस्फोट कर दिया है कही बेड नहीं मिल रहे तो कही Oxygen,Ventilator नहीं मिल रहें है | लेकिन वीकेंड लॉकडाउन को लेकर किस तरह लोग सड़कों पर आए नजर | Sp City Rohan Botre ने बताया क्या है वीकेंड लॉकडाउन की तैयारी ।