Kanpur में पिटबुल कुत्ते का गाय पर हमला करने का वीडियो डराने वाला है
ABP Ganga | 25 Sep 2022 10:49 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पिटबुल डॉग (Pitbull Dog) ने एक गाय पर हमला कर दिया.यह घटना शहर के कोतवाली क्षेत्र के सरसैया घाट की है.काफी मशक्कत के बाद भी जब पिटबुल ने गाय को नहीं छोड़ा तो उसके मालिक ने उस पर रॉड से हमला किया. इसके बाद उसने गाय को छोड़ा. घायल गाय को इलाज के लिए पशु अस्पताल ले जाया गया.वहीं नगर निगम ने कुत्ते के मालिक को लाइसेंस, टीकाकरण और अन्य जरूरी कागजात के साथ तलब किया.