Uttarakhand: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट का काम जोरों पर, 2024 तक काम पूरे होने की संभावना
ABP Ganga | 18 Mar 2023 12:35 PM (IST)
प्रधानमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है... ये परियोजना 125 किलोमीटर लंबी है... जिसमें 17 सुरंगे हैं... इन सुरंगों की कुल लंबाई 6.2 किलोमीटर है...इस रेल लाइन पर 17 सुरंगों के अलावा 35 पुल भी बनाए जाने हैं...2024 तक सिविल के सभी कार्य पूरा होने की संभावना है... इसके बाद यहां पटरी बिछाने का काम शुरू होगा...