Uttarakhand Rain: Ranikhet में मूसलाधार बारिश से उफान पर बरसाती नाले, डराने वाला है ये वीडियो
ABP Ganga | 16 Jul 2022 08:03 PM (IST)
उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। रानीखेत में मूसलाधार बारिश से बरसाती नाले उफान पर हैं। बारिश इस कदर हुई कि सड़क के ऊपर से पानी ऐसे बहने लगा मानो नदी हो इस दौरान कुछ गाय इस बरसाती नाले को पार करने की कोशिश कर रही थी मगर ग्रामीणों की सूझूबूझ के चलते इन गाय को पानी में बहने से बचा लिया गया।