Uttarakhand News: जोशीमठ में 'जीरो डिग्री' टॉर्चर | Joshimath Snowfall
ABP Ganga | 21 Jan 2023 07:56 PM (IST)
जोशीमठ में लोग कुदरत का जीरो डिग्री टॉर्चर झेल रहे हैं...खराब मौसम ने आपदा प्रभावितों की मुश्किल बढ़ा दी है। ठंड का मौसम है और आपदा प्रभावित कह रहे हैं कि सरकार की तरफ से राहत शिविरों में कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं। एबीपी गंगा ने राहत शिविरों में रियलिटी चेक किए उसी पर ये रिपोर्ट देखिए