Uttarakhand Bharti Ghotala : सतपाल महाराज और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मुलाकात के मायने क्या ?
ABP Ganga | 06 Oct 2022 03:40 PM (IST)
देहरादून से बड़ी खबर... सतपाल महाराज और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मुलाकात... प्रेमचंद्र अग्रवाल के सरकारी आवास पर दोनों नेताओं में हुई मुलाकात... तकरीबन आधे घंटे दोनों मंत्रियों के बीच हुई बातचीत... सतपाल महाराज बिना बोले प्रेमचंद्र अग्रवाल के आवास से निकले... दोनों नेताओं की मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हुई तेज... सतपाल महाराज पहले से ही सरकार से बताया जा रहे हैं नाराज... विधानसभा भर्ती मामले के बाद प्रेमचंद्र अग्रवाल के इस्तीफे को लेकर कई तरह की चल रही है खबरें... इसी बीच दोनों नेताओं की मुलाकात से कई तरह की चर्चाएं फिर शुरू...