Uttarakhand: बाजपुर के 20 गांव के लोगों के लिए खुशखबरी! जमीन मामले पर DM का बड़ा फैसला। UK Prime
ABP Ganga | 18 Sep 2021 08:44 PM (IST)
Uttarakhand में बाजपुर के 20 गांव के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। 20 गांव के बहुचर्चित जमीन मुद्दे पर डीएम ने बड़ा फैसला लिया है। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद लीज होल्डर लाला खुशीराम और श्याम स्वरूप भटनागर के वंशजों की जमीन पर रोक को बरकरार रखा है। लेकिन उन्होंने दूसरे भूमि पीड़ितों की जमीनों पर लगी रोक को पूरी तरह से हटा दिया है। इससे संबंधित आदेशों को खारिज कर दिया गया है।