Uttarakhand के 3 जिलों के जिलाधिकारी बदले गए, लिस्ट में इनका नाम
ABP Ganga | 23 Apr 2022 08:06 AM (IST)
उत्तराखंड में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. 7 IAS और 2 PCS अधिकारियों के तबादले हुए हैं. नैनीताल के DM धिराज गर्ब्याल को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें KMVN के MD की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं मनुज गोयल को देहरादून का नगर आयुक्त बनाया गया है.इसके अलावा आपको बता दें कि, मयूर दीक्षित को रुद्रप्रयाग का डीएम बनाया गया है....जबकि, अभिषेक रुहेला को उत्तरकाशी का डीएम बनाया गया है...तो वहीं विनीत तोमर को चंपावत के DM पद से हटा के परिवहन निगम का MD बनाया गया है....वहीं अपर सचिव रंजना को परिवहन निगम के MD के पद से हटाकर राज्य के उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी के पीडी की जिम्मेदारी दी गई है....