UP में Bird Flu का संक्रमण बढ़ता देख, चिड़ियाघर को बंद करने का आदेश
ABP Ganga | 11 Jan 2021 01:33 PM (IST)
बर्ड फ्ल्यू का एलर्ट जारी है वाराणसी सारनाथ के मिनी जू में इन्तेजामो का जायजा लिया ।सारनाथ चिड़ियाघर में सैनेटजेशन किया जा रहा था इसके साथ ही परिसर में बिना मास्क के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है परिसर के पक्षियों की जांच की जा रही है और पूरी सतर्कता के निर्देश दिए जा चुके हैं।आपको बता दें कि पूरे पूर्वांचल में सारनाथ एक मात्र चिड़ियाघर है जहां रोजाना सैकड़ो लोग आते हैं यूपी में बर्ड फ्ल्यू के मामले आने लगे हैं लिहाजा अब सतर्कता जारी है।