प्रीति के सुहाग को किसने उजाड़ा ?
ABP News Bureau | 12 Jan 2020 07:06 PM (IST)
प्रीति के सुलगते सवालों के जवाब किसी कानून के रखवालों के पास नहीं...क्योंकि वो मानती है कि अगर उस रोज वो पुलिस की बजाय दोस्तों को बुलाती तो शायद गौरव चंदेल यानि उसका पति आज इस दुनिया में होता...तो क्या वाकई पुलिस के पास जाना आम आदमी की सबसे बड़ी गलती है...अगर नहीं तो प्रीति के इन सुलगते सवालों का कोई जवाब क्यों नहीं देता....