Kanpur कांड: Etawah में Vikas Dubey का करीबी रणवीर उर्फ बउअन ढेर, 50 हजार का था इनामी
ABP Ganga | 09 Jul 2020 09:48 AM (IST)
विकास दुबे का करीबी रणवीर उर्फ बउअन इटावा में मार गिराया गया है. बउअन 50 हजार का इनामी बदमाश था. उसका नाम 12 मददगारों की लिस्ट में शामिल था. इसके अलावा कानपुर में यूपी एसटीएफ ने विकास दुबे के करीबी प्रभात मिश्रा को मार गिराया है. कल ही फरीदाबाद से उसकी गिरफ्तारी हुई थी.