पकड़ा गया इनामी बदमाश
nancyb | 29 Oct 2019 06:47 PM (IST)
गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में जिस वकील नाम के इनामी बदमाश की दहशत थी...अब वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया है...गैरकानूनी काम को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में वकील ने बिट्टू नाम के अपराधी को गोली मारकर हत्या कर भाग रहा था...कि इस दौरान हाई अलर्ट पुलिस ने उसे घेर लिया...अपने को घिरा देखकर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी...जवाबी फायरिंग में वो घायल हो गया और अब वो पुलिस की गिरफ्त में है...