उफनती नदी पार करने की कोशिश में सैलाब में फंसा शख्स, देखिए फिर क्या हुआ? | Uttarakhand Rains
ABP News Bureau | 11 Aug 2023 08:48 AM (IST)
उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है, जिससे नदी और नाले उफान पर बह रहे हैं. वहीं लैंडस्लाइड से लोगों की जान मुश्किल में आ रही है. ऐसी ही एक तस्वीर रुद्रप्रयाग से सामने आई है. जहां केदारघाटी के तरसाली में चट्टान टूटने से केदारनाथ नेशनल हाइवे बंद गया, जिसके बाद एक नेपाल मूल का नागरिक उफनती हुई नदी को पार करने की कोशिश में सैलाब से घिर गया. नदी के बीचों बीच फंसे शख्स की खबर जैसे ही SDRF की टीम को मिली. तुरंत ही मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. नदी के बीच में फंसे शख्स को SDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच सकी.