एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पेश की मिसाल
nancyb | 04 Dec 2019 12:04 PM (IST)
हरदोई के जिस एसपी ने रात में अकेली घर जा रही होटल कर्मचारी को लेकर होटल के प्रबंधन को फटकार लगाई थी.. उनका भी तबादला हो गया.. उन्हें हरदोई से अंबेडकरनगर भेज दिया गया.. दरअसल एसपी आलोक प्रियदर्शी जब गश्त पर थे... तो उन्होंने एक लड़की को सुनसान सड़क पर अकेले जाते हुए देखा... उस समय रात के 11 बज रहे थे... उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और लड़की से पूछा कि...वो रात में अकेले कहां जा रही है... इसपर लड़की ने बताया कि...वो एक होटल में काम करती है...और वो शिफ्ट खत्म कर घर लौट रही है... इस पर एसपी आलोक प्रियदर्शी पैदल ही उस लड़की के साथ उस होटल पहुंचे...और होटल मालिक को कड़ी चेतावनी दी कि...लड़की को या महिला स्टाफ को अकेले इस तरीके से देर रात में ना भेजें...उन्हें घर भेजने के लिए सुरक्षित ढंग से गाड़ी की व्यवस्था करें...