45 हजार कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई की लूट का गुनहगार कौन ? | ABP Ganga | Rajneeti
amitmi | 04 Nov 2019 08:56 PM (IST)
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के 45 हजार बिजली कर्मचारियों के भविष्य पर फिलहाल अंधेरा मंडराने लगा है... घोटाले की कुल रकम 2 हजार 631 करोड़ बताई जा रही है.... करीब 26 अरब रुपयों की ये भारी भरकम उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों के पीएफ यानी भविष्य निधि का पैसा था, जिसे ज्यादा मुनाफे के नाम पर निवेश के एक निजी कंपनी को सौंप दिया गया जिसका नाम है डीएचएफएल।