जुबां पर प्यार का वादा... लेकिन आंखों में दौलत के सपने... हर वक्त उसे पैसा ही पैसा | Sansani
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Dec 2025 12:04 AM (IST)
कहानी पूरी फिल्मी है। लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट है। आमतौर पर फिल्मी कहानी में कोई रईस बिजनेसमैन एक विलेन के किरदार में नजर आता है-उस बिजनेसमैन पर आरोप लगते हैं कि उसने लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाया- उसका यौन शोषण किया-और फिर वो लड़की इंसाफ के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाती है। लेकिन छत्तीसगढ़ में तो एक लेडी डीएसपी के अजीबो-गरीब लव चैप्टर का खुलासा हुआ है। आरोप है कि लेडी डीएसपी ने बाकायदा साजिश की स्क्रिप्ट लिखकर एक बिजनेसमैन के साथ प्यार का नाटक किया-और फिर वो खाकी वर्दी का रौब दिखाकर खेलने लगी-ब्लैकमेलिंग का खेल ।