दुनियाभर में होगा यूपी का जलवा !
nancyb | 28 May 2020 10:41 AM (IST)
अब हम बात करेंगे योगी सरकार के उस प्लान की... जिसे लॉकडाउन के दरमियान ही इम्पीलमेंट करने की तैयारी है.... दरअसल योगी सरकार का फोकस अब यूपी को निर्यात का बड़ा हब बनाने की तरफ है... जिसका प्लान लगभग तैयार है.... और सिर्फ कैबिनेट की मुहर लगना बाकी है... जो जल्द ही लग सकती है... एबीपी गंगा को मिली जानकारी के मुताबिक मेक इन यूपी ब्रांड विकसित किया जाएगा... जिससे साफ है कि अब दुनिया में यूपी का डंका बजाने का प्लान है... और इसमें पहले से चल रही एक जिला एक उत्पाद योजना काफी फायदेमंद साबित हो सकती है... अब योगी सरकार मेक इन यूपी को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की छूट... नई रणनीति बनाने में लगी है...।