सब्जी पर महंगाई की मार, एक हफ्ते में बिगड़ गया किचन का बजट| Vegetable Price Hike
ABP Ganga | 15 Jul 2020 08:54 AM (IST)
सब्जी पर महंगाई की मार लोगों की किचन का बजट बिगाड़ रही है. सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. टमाटर 80 रुपये किलो बिक रहा है. कोरोना के कहर के बीच शहर-शहर सब्जी महंगी हो गई है. एबीपी गंगा की इस खास रिपोर्ट में देखिए सब्जियों के दाम आखिर इतने क्यों बढ़ गए. क्या है इसपर आम लोगों की राय. शहर-शहर कितने रुपये में बिक रहे आलू, टमाटर, प्याज आदि.