Hamirpur में Vikas Dubey का साथी Amar Dubey ढेर, UP STF ने मार गिराया
nancyb | 08 Jul 2020 08:57 AM (IST)
हमीरपुर में यूपी एसटीएफ ने विकास दुबे के साथी अमर दुबे को मार गिराया है.अमर दुबे 25 हजार का इनामी बदमाश था. इस बीच जानकारी मिली है कि विकास दुबे को फरीदाबाद में देखा गया, जहां वो एक होटल में रुका. हालांकि, पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही वो फरार हो गया.