UP Panchayat Chunav: वार्डों के आरक्षण से पहले होगा ST की जनसंख्या का सत्यापन | abp Ganga
ABP Ganga | 24 Dec 2020 10:39 AM (IST)
यूपी पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर. वार्डों के आरक्षण से पहले ST की जनसंख्या का सत्यापन होगा. दरअसल, 2015 में ST आबादी नहीं होने से प्रधान के 35 फीसदी पद खाली रह गए थे. आरक्षण के लिए 2011 की जनगणना को आधार बनाया जाता है . इसी आधार पर 2015 में 336 ग्राम प्रधान पद ST के लिए आरक्षित थे. इसको लेकर निदेशक पंचायती राज किंजल सिंह ने डीएम को पत्र भेजे हैं.