UP MLC Election : टूटे कई नेताओं के अरमान !
ABP News Bureau | 08 Jun 2022 07:51 PM (IST)
बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) ने यूपी से विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. दोनों ही पार्टियों ने आज अपने नेताओं के नाम का एलान किया है. बीजेपी के 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें से 7 ऐसे हैं जो योगी सरकार में मंत्री हैं पर किसी भी सदन के सदस्य नहीं है. नियम के मुताबिक़ मंत्री बनने के छह महीने महीने में किसी भी सदन का सदस्य बनना ज़रूरी होता है. विस्तार से जानने के लिए देखिए ABP News का ये वीडियो.