एबीपी गंगा पर अजय कुमार लल्लू EXCLUSIVE। UP Congress
manishn | 22 Feb 2020 03:18 PM (IST)
यूपी में अजय लल्लू के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद से वो लगातार विपक्ष पर हमलावर हैं.. इनदिनों वो किसानों की समस्याओं के बहाने यूपी में कांग्रेस का जनाधार बढ़ाने के लिए किसान जन जागरण अभियान भी चला रहे हैं... मुरादाबाद में अजय कुमार लल्लू से एबीपी गंगा संवाददाता उबैदुर्रहमान ने ख़ास बातचीत की..