BSP के बागियों को लेकर क्या बोले सतीश चंद्र मिश्रा| ABP Ganga | UP ByElections
ABP Ganga | 29 Oct 2020 11:54 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में सात विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. टूंडला से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संजीव चक के समर्थन में आज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र यहां पहुंचे और सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी को हराने का दावा किया और 7 विधायकों के निलंबन से अपनी पार्टी की सेहत पर किसी भी नुकसान से इनकार किया. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई विधायक जा चुके हैं, लेकिन पार्टी पर कभी कोई असर नहीं हुआ.