इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज इन दो बड़े मामलों में होगी सुनवाई। Allahabad High Court
ABP Ganga | 28 Sep 2020 10:34 AM (IST)
इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज 2 अहम मामलों पर सुनवाई होगी...पहला मामला यूपी के 890 हेड कॉन्स्टेबलों से जुड़ा है.... असल में यूपी में 890 हेड कांस्टेबल्स को रिवर्ट कर कान्स्टेबल बनाए जाने और उन्हें सिविल पुलिस से पीएसी में ट्रांसफर किये जाने के यूपी सरकार के फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल हुई है और इन्हीं तमाम दाखिल याचिकाओं की अर्जियों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी...वहीं हाईकोर्ट में आज कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन को लेकर भी सुनवाई होगी....कोविड की गाइडलाइन का सख्ती से पालन नहीं होने के मामलों को लेकर याचिका दाखिल की गई है...