Owaisi ने Maharashtra में कैसे कर दिया बड़ा 'खेला'?
महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं के नतीजों में AIMIM ने कमाल का प्रदर्शन किया है । बीजेपी के तूफान में जहां सूबे के करीब-करीब हर क्षत्रप हवा में उड़ गए । वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने अपनी सीटों के ग्राफ में दोगुने से भी ज्यादा की बढ़ोतरी कर ली । देश के सबसे ताजे चुनावी प्रदर्शन को पैमाना मानें तो सियासत के भाईजान ओवैसी ने एक बार फिर से खुद को मुसलमानों का मसीहा साबित कर दिखाया है । महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजों के आते ही उनकी पार्टी ने मिशन उत्तर प्रदेश भी लॉन्च करने का एलान कर दिया है । जाहिर है । ओवैसी का नया मिशन यूपी की सत्ता में वापसी के लिए PDA फॉर्मूले पर तेजी से आगे बढ़ रहे अखिलेश यादव के लिए खतरे की घंटी है । ओवैसी की बढ़ती ताकत मुस्लिम वोटों पर कॉपीराइट समझने वाले कांग्रेस के लिए भी किसी चेतावनी से कम नहीं है । AIMIM यूपी में क्या करने वाली है? ये देखने से पहले महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजों में इस पार्टी के प्रदर्शन का अंकगणित देख लेते हैं ।