बदला हुआ दिखेगा तुंगनाथ मंदिर, कटप्पा पत्थरों से सौंदर्यीकरण हो रहा है
ABP Ganga | 26 Sep 2020 12:40 PM (IST)
तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर का कटप्पा पत्थरों से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है....ये कटप्पा पत्थर बैंगलुरू से मंगवाए गए हैं....साथ ही स्थानीय स्तर पर निर्मित कटुआ पत्थरों का भी इसमें इस्तेमाल किया जा रहा है....