ये हैं 'मूवर्स-पैकर्स' के महाठग, वेबसाइट पर बनाई फर्जी कंपनियां
manishn | 25 Jan 2020 07:15 PM (IST)
अगर आप ऑनलाइन मार्केट से अपने सामान को ट्रांसपोर्ट करवाना चाहते हैं तो ये खबर जानना आपको बेहद जरूरी है...और आपको हाई अलर्ट रहना भी जरूरी है...क्योंकि ऑनलाइन मार्केट के शातिर ठग आपके हर कदम पर नजर बनाए बैठे हैं...ये हैं मूवर्स-पैक्रस के वो महाठग जो फर्जी कंपनियों के जरिए करोड़ों का चूना लगाते हैं...इनकी वेबसाइट पर जाकर आपको पता भी नहीं चलेगा की ये कंपनी फर्जी है या फिर असली...और अगर आप अलर्ट नहीं हैं...तो फिर आपको ये लगा सकते हैं चूना