सुल्तानपुर : पेट्रोल भरवाते वक्त सावधान !
ABP Ganga | 18 Aug 2020 12:09 PM (IST)
कभी भी पेट्रोल पंप पर तेल डलवाएं तो सावधान होकर... क्योंकि जो तस्वीरें दिखाने वाले हैं वहां बड़ा हादसा हो सकता था... यहां अचानक पेट्रोल भरवाते वक्त आग लग जाती है... पूरी बाइक आग में जल जाती है.. गनीमत रही कि इस दौरान कोई आग की चपेट में नहीँ आता है...।