शेल्टर होम में पलायन करने वाले मजदूर,स्पेशल योगा की क्लास शुरू की गई
nancyb | 11 Apr 2020 11:21 AM (IST)
लॉकडाउन में मजदूरों की जो भीड़ अपने घरों को रवाना हुई थी... उन्हें प्रशासन ने अस्थाई शेल्टर रूम बनाकर रखा है... अगर बात करें मुरादाबाद की तो यहां प्रशासन ने ऐसे मजदूरों के लिए खाने पीने की व्यवस्था के साथ स्पेशल योगा और मोटिवेशनल क्लास लगानी शुरू कर दी है... और इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रांग करने के साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग समझाई जा रही है... रादाबाद के गांधी नगर पब्लिक स्कूल में प्रशासन की तरफ से प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए अस्थाई शेल्टर होम में इस योगा को कर कर मजदूर बहुत खुश हैं और यहां सी की बातों को अपने घर पर जाकर लागू करने की बात कह रहे हैं