CoronaVirus: काश ! पार्टी में कनिका की नोट एंट्री होती
manishn | 21 Mar 2020 10:03 PM (IST)
ये सौ आने सच है कि... कनिका की एक गलती ने सैकड़ों लोगों की जान खतरे में डाल दी... लेकिन कसूर सिर्फ कनिका का नहीं... और भी कई लोग इसके जिम्मेदार हैं... हालांकि अब राहत ये है कि कनिका से मिलने वाले ज्यादातर लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है... लेकिन खतरा अभी टला नहीं है...।