धरती के शोले ! Amazon Jugle Fire | ABP Ganga
ABP News Bureau | 08 Sep 2019 09:51 PM (IST)
धरती के फेफड़े में लगी आग से पूरी दुनिया में हायतौबा मची है...अगर इस आग पर काबू नहीं पाया गया तो...दुनिया में तबाही मच सकती है...इज आग से पूरी दुनिया डरी है...लेकिन सबसे पहले जो देश इस विनाशलीला में जलकर खाख हो सकता है...उसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है...जहां इस अग्नि तांडव से भारी नुकसान हो रहा है... वहां की सरकार हाथ पर हाथ बैठी है...अब सवाल ये उठ रहा है कि...क्या ये जंगल जल रहा है या जलाया जा रहा है...क्या वाकई में इस आग पर काबू नहीं पाया जा सकता है...क्या वाकई में हम धीरे-धीरे मौत की तरफ बढ़ रहे हैं...इसी पर देखिए ये हमाऱी खास पेशकश धरती के शोले...