सपा प्रवक्ता रोली मिश्रा ने पार्टी के नेताओं पर लगाए आरोप। Akhilesh Yadav
manishn | 07 Jun 2020 06:05 PM (IST)
पंखुड़ी पाठक के बाद अब एक और समाजवादी नेता ने पार्टी में ब्राह्मणों को निशाना बनाए जाने का आरोप लगया है। आगरा से सपा प्रवक्ता रोली तिवारी मिश्रा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सपा नेता उन्हें सिर्फ इसलिए गाली दे रहे हैं कि उनका सरनेम मिश्रा है । रोली मिश्रा ने ट्विटर पर अखिलेश यादव से न्याय की गुहार लगाई । उन्होंने ट्वीट कर लिखा, अखिलेश जी पिछले 15घण्टे से कुछ यादव लोग आपकी ऑफिशियल fb प्रोफ़ाइल पर मुझे ब्राह्मण होने की वजह से गालियां दे रहे हैं ख़ास बात ये कि उनमें से एक गोरखपुर सपा जिलापंचायतअध्यक्ष का पति मनुरंजन यादव है... मैं एक महिला, दो पुत्रियों की माँ और देश के एक सैन्याधिकारी की पत्नी हूं ।