जब सलमान ने एक बंदर को पिलाया पानी | Salman Khan | ABP Ganga
ABP News Bureau | 30 Jun 2019 02:56 PM (IST)
बॉलीवुड में दंगल जैसी सुपरहिट फिल्मों से कम वक्त में ही नाम कमा चुकीं ज़ायरा वसीम में बॉलीवुड छोड़ दिया है। ज़ायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर 6 पन्नों का पोस्ट लिखा और ये साफ कर दिया की वो अब बॉलीवुड में काम नहीं करेंगी। ज़ायरा ने लिखा की फिल्मोें की वजह से वो अपने इस्लाम धर्म से दूर हो रही थीं। देखिए..