Tapovan Tunnel के नीचे पानी और कीचड़ भरने से बचाव कार्य में परेशानी। @ABPGanga
ABP Ganga | 13 Feb 2021 03:33 PM (IST)
उत्तराखंड में आई त्रासदी के बाद जिंदगी को बचाने की मुहिम जारी है। तपोवन टनल पर बचाव और राहत का काम किया जा है। वहीं बताया जा रहा है कि टनल के नीचे पानी और कीचड़ भर गया है। जिसकी वजह से राहत कार्य में परेशानी हो रही है।