EXCLUSIVE: सुनिए पीली साड़ी वाली मैडम को है किस बात का मलाल
ABP News Bureau | 18 May 2019 08:21 PM (IST)
पीली साड़ी वाली रीना द्विवेदी रातों रात सोशल मीडिया की सनसनी बन गयीं। सभी तरफ उनके ग्लैमर को लेकर चर्चा हुई। हमने भी आपको उनके असल नाम से लेकर हर बात बताई। लेकिन अब हम आपको रीना द्विवेदी से जुड़े कुछ अनछुए पहलुओं से रूबरू कराएंगे।