UP Corona : यूपी में मिले रिकॉर्ड 6233 नए संक्रमित। Covid 19
ABP Ganga | 31 Aug 2020 10:09 AM (IST)
यूपी में कोरोना के पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं.. राजधानी लखनऊ में सिर्फ एक दिन में 999 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.. जबकि प्रदेश में 24 घंटे में ये संख्या 6233 पहुंच गई है.. अगर एक्टिव केस की बात करें.. तो 54 हजार 666 मरीज इस वक्त कोरोना संक्रमित हैं.. जबकि 1 लाख 67 हजार 543 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.. लेकिन कुल 3 हजार 423 मरीजों की मौत भी संक्रमण से हो गई है..
#CoronaVirus #Covid19 #UttarPradeshCorona
#CoronaVirus #Covid19 #UttarPradeshCorona