यात्रीगण कृपया ध्यान दें...आपका रेलवे टिकट फिर महंगा होने वाला है !| ABPGanga
ABP Ganga | 18 Sep 2020 06:09 PM (IST)
आम आदमी से जुड़ी बेहद ही जरूरी खबर. देश में पहली बार रेल यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर अब यूजर चार्ज भी देना होगा. ये यूजर चार्ज देश के करीब एक हजार स्टेशनों पर लगेगा. बेहतर सुविधा के नाम पर पहले से महंगा हो रहा रेल टिकट अब और महंगा हो जाएगा. सवाल ये है कि गरीबों पर सरकार और कितना बोझ डालेगी.