पुष्पेंद्र एनकाउंटर मामले में नया वीडियो। Pushpendra Yadav Encounter
manishn | 11 Oct 2019 06:12 PM (IST)
झांसी के कथित एनकाउंटर मामले में हर रोज पुलिस के दावों की फेहरिस्त में एक और कड़ी जुड़ गई है...अब झांसी पुलिस का एक नया वीडियो सामने आया है...इस वीडियो में पुलिस पुष्पेंद्र के अंतिम संस्कार के कदम को सही बताने की कोशिश की गई है...एनाउंसमेंट के जरिए अंतिम संस्कार की जानकारी घर वालों को दी जा रही है...इस एनाउंसमेंट से शायद झांसी पुलिस ये साबित करने की कोशिस कर रही है कि उसने पुष्पेंद्र का अंतिम संस्कार हड़बड़ी में नहीं किया..