Agra में रेलवे प्लेटफॉर्म पर बने मंदिर हटाने का विरोध हुआ तेज, रेलवे ने भी दे दी चेतावनी
ABP News Bureau | 28 Apr 2022 11:25 AM (IST)
आगरा के एक रेलवे स्टेशन पर मौजूद मंदिर को लेकर विवाद गर्म हो गया है. मंदिर को हटाने की कोशिश का लोग विरोध कर रहे हैं. आगरा के मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप ने ट्वीट कर कहा था कि अगर राजा मंडी स्टेशन पर बने मंदिर को नहीं हटाया गया तो इस स्टेशन का इस्तेमाल आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाएगा... दरअसल राजा की मंडी स्टेशन पर चामुंडा देवी का मंदिर है, रेलवे का कहना है कि मंदिर स्टेशन की जमीन पर बना है, जबकि भक्तों का कहना है कि मंदिर काफी पुराना है और इसे हटाया नहीं जा सकता.