Aravali Hills: प्रदूषण पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने दिया हर सवाल का जवाब| Hills Protest | abp News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Dec 2025 08:15 PM (IST)
अरावली को बचाना है...क्योंकि अरावली वो पर्वत श्रृंखला है...जो दिल्ली से लेकर गुजरात तक फैली है...और इन इलाकों के लिए जीवनदायिनी है...लेकिन इस जीवन देने वाली पर्वत माला के अस्तित्व पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है...दरअसल...सुप्रीम कोर्ट ने अरावली की नई परिभाषा तय करते हुए कहा...केवल उन पहाड़ों को अरावली का हिस्सा माना जाएगा..जो आसपास की जमीन से 100 मीटर या अधिक ऊंचे हों...जिसके बाद लोगों को लग रहा है कि उन्हें सुरक्षा देने वाली कुदरत की ये ढाल अब टूट सकती है..ऐसे में अरावली बचाने की मुहिम छिड़ गई है..शहर-शहर प्रदर्शन हो रहे हैं...और विरोध प्रदर्शन को सियासत का साथ भी मिल रहा है..