13 साल बाद OSD Sat Shukla का हुआ तबादला , भेजे गए kanpur | ABP Ganga
ABP Ganga | 21 Jan 2021 08:32 PM (IST)
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के OSD का तबादला हो गया है. सत शुक्ला को कानपुर भेजा गया है. बता दें कि सत शुक्ला 13 साल से PDA में OSD के पद पर थे.उनके ऊपर बाहुबली विजय मिश्रा से मिली भगत के आरोप लगे हैं. जिले के अफसरों ने सत शुक्ला की शिकायत की थी.