Sahoo देखने जा रहे हैं तो एक बार जरूर देखें ये Public Review..
amitmi | 31 Aug 2019 09:36 AM (IST)
Sahoo ने कल Boxoffice पर दे दी है दस्तक, बड़े बजट की ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताई जा रही है। जाने क्या कहना है जनता का, इस फिल्म को देखने के बाद। क्या ये फिल्म बाहुबली का रिकोर्ड तोड़ने मे कामयाब रहेगी या नही? ये फिल्म 2 साल मे बनकर तैयार हुई है, लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत इस फिल्म को बनाने मे लगी है।