Delhi Weather: दिल्ली-NCR पर कोहरे का अटैक!आने वाले दिनों में क्या होगा हाल? |ABPLIVE
एबीपी लाइव | 13 Dec 2025 05:44 PM (IST)
दिसंबर का महीना चल रहा है, लेकिन दिल्ली-NCR का मौसम इस बार लोगों को हैरान कर रहा है। आमतौर पर इस वक्त तक राजधानी में ठंड का असर साफ दिखने लगता है, लेकिन इस साल हालात कुछ अलग हैं। शनिवार सुबह यानी 13 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे ठंड का अहसास बेहद कम रहा। मौसम ठंडा होने की बजाय हल्का गर्म महसूस किया गया, जबकि सुबह के समय दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में कोहरे की चादर जरूर देखने को मिली।