पिथौरागढ़: चीन सीमा तक पहुंचने वाली सड़क बंद ,धारचूला तहसील के दर्जनों गांव प्रभावित
ABP Ganga | 10 Aug 2020 12:41 PM (IST)
पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील की चीन सीमा तक पहुंचने वाली सड़क पिछले 15 दिनों से बंद पड़ी है....इस रास्ते में आने वाले दर्जनों गांव के लोगों को तहसील धारचूला आने में कई परेशानीयां उठानी पड़ रहीं है....सड़क खोलने के लिए क्षेत्र के लोगों ने उपजिलाधिकारी से गुहार लगाई है....उपजिलाधिकारी धारचूला ने बताया कि, तवाघाट में सोबला से एक किलोमीटर पहले सड़क धंस गई है...सड़क पर बड़े- बड़े बोल्डर आ गए हैं....बीआरओ की जेसीबी रास्ता खोलने में लगी है....जल्द ही रास्ता खुल जाएगा.....