पीलीभीत - सरकार करे मदद, अफसर करें मनमानी
nancyb | 03 Jun 2020 09:45 AM (IST)
खबर पीलीभीत से है... जहां अफसर मनमानी में लगे हैं... जिला पूर्ति अधिकारी एपी सिंह ने नोटिस लगा दिया है कि अब राशन कार्ड नहीं बनेंगे... जिसकी वजह से जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री नहीं मिल पा रही है...जब उनसे इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा कर लिया है....अब नए राशन कार्ड नहीं बनेंगे...लेकिन हकीकत ये है कि जरुरतमंदों तक अभी भी खाद्य सामग्री नहीं पहुंच पा रही है...।