UP में Bird Flu की दस्तक से दहशत में लोग
ABP Ganga | 10 Jan 2021 05:31 PM (IST)
कानपूर के चिड़ियाघर में कई मृत मुगों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई, जिसके बाद सरकार पुर उत्तर प्रदेश में हाई उलट जारी कर दिया है।एशिया की सबसे बड़ी मुर्गा मड़ी गाजीपुर को 10 दिनों के लिए बंद किया गया, साथ ही प्रवासी पक्षियों पर नजर रखी जार रही है ।