पहली बार बंद हुआ नारायणी शिला मंदिर। Narayani Shila Mandir
ABP Ganga | 07 Sep 2020 01:42 PM (IST)
सतयुग से स्थापित धर्म नगरी हरिद्वार में नारायणी शिला मंदिर को बड़ी से बड़ी विपदा आने के बाद भी भक्तों के लिए बंद नहीं किया गया....लेकिन, ऐसा पहली बार हो रहा है जब नारायणी शिला मंदिर पितृ अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया है....क्योंकि इस दिन नारायणी शिला मंदिर में बड़ा मेला लगता है और हजारों की तादाद में श्रद्धालु पितरों की मुक्ति के लिए नारायणी शिला मंदिर में दर्शन करने आते हैं....
#NarayaniShilaMandir
#NarayaniShilaMandir