मसूरी : थाली-ताली से गूंजी पर्यटन नगरी
nancyb | 23 Mar 2020 11:33 AM (IST)
मसूरी में भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए शाम 5 बजते ही पूरे मसूरी में घंटी शंख तालियां और तालियों की आवाज से गुंजयमान हो गया। किसी ने हवन कर गायत्री मंत्र का जाप किया तो किसी ने ताली बजाकर कोरोना प्रभारियों का अभिवादन किया ।