Banda Jail में कैद Mukhtar Ansari की हर हरकत पर 'तीसरी नजर'
ABP Ganga | 08 Apr 2021 05:24 PM (IST)
मऊ का माफिया मुख्तार अंसारी बांदा की जेल में कैसे रह रहा है। रोपड़ की जेल में 26 महीने तक ऐशो-आराम में रहे. इस माफिया का वक्त बांदा जेल में कैसे कट रहा है। ये सवाल लगातार आपके मन में घूम रहा होगा और यही सवाल यूपी पुलिस के आला अफसरों की जेहन में भी है। इसलिए उस पर बांदा जेल में तीसरी आंख से पैनी नजर रखी जा रही है। ये नजर सीसीटीवी कैमरे की है। जी हां, मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में सख्त निगरानी की जा रही है। बांदा जेल में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मुख्तार जिस बैरक नंबर 16 में रह रहा है...वहां भी सीसीटीवी कैमरा लगा है। जिसकी लाइव फीड लखनऊ में जेल हेडक्वार्टर में बैठे आला अधिकारियों को मिल रही है। मुख्तार जेल में आम कैदी की तरह रहे..और उसकी सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो, इसलिए इस तरह के सख्त इंतजाम किए गए हैं। एबीपी गंगा आपको उस निगरानी सिस्टम की तस्वीरें दिखाने जा रहा है..जिससे इस वक्त बांदा की जेल को लैस किया गया है। देखिए एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.